Yodha Movie: शेरशाह मूवी के बाद योद्धा मूवी में दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का खूंखार रूप, देखिए क्या रहेगा मूवी का सीन
Table of Contents
Yodha Movie Review
डायरेक्टर पुष्कर ओझा और सागर अंबर द्वारा बनाई जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म योद्धा जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पिछली फिल्म शेरशाह के बाद अब योद्धा में अपनी पूरी जान लगाने वाले है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग Yodha Movie में कुछ ऐसे सीन दिए गए हैं जिनकी वजह से सलमान खान और शाहरुख खान की टॉप फिल्मों को भी मात दे सकती है। यह फिल्म शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म ‘पठान’ और उसके बाद जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी ज्यादा रही है लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha Movie भी कम नहीं रहेंगे।

आईए जानते हैं कि डायरेक्टर पुष्कर ओझा और सागर अंबर द्वारा बनाई जा रही है अपकमिंग फिल्म योद्धा को बनाने के लिए कितने रुपए का बजट आ रहा है इसके अलावा इस फिल्म में कौन-कौन से मुख्य कलाकार कम कर रहे हैं और यह फिल्म कब तक रिलीज होने वाली है इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे।
इस फिल्मी दो एक्ट्रेस दी गई है जिनमें दिशा पटानी और राशि खन्ना शामिल है इन दोनों एक्ट्रेस में आपसी लड़ाई है की लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस को प्राथमिकता देंगे लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना लीड रोल में शामिल होंगी।
Yodha Movie Cast
डायरेक्टर पुष्कर ओझा और सागर अंबर द्वारा बनाई जा रही Yodha Movie में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगे इनके अलावा भी इस फिल्म में के मुख्य कलाकार शामिल है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना के अलावा कई अन्य मुख्य कलाकार शामिल है जिनमें सम्मी जोनस, एरियन मेहदी, अमित सिंह ठाकुर, राहुल चौधरी, शरीक खान, ओवैस सिंगस्टार, कॉलोनेल रवी और मनीस वर्मा आदि शामिल हैं।
इन कलाकारों के अलावा भी इस फिल्म में और भी अन्य कलाकार शामिल है जिनका रोल इस फिल्म में अहम भूमिका निभाता है लेकिन उन सभी कलाकारों को हम विस्तार से नहीं बता सकते क्योंकि उनकी संख्या बहुत ज्यादा है।
Yodha Movie Budget
वहीं अगर हम ‘Yodha Movie‘ की बजट की बात करते हैं तो इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर ओझा जाने बताया है कि इस फिल्म का बजट 100 करोड रुपए है लेकिन इस फिल्म के दूसरे डायरेक्टर सागर अंबर द्वारा बताया गया है कि इस फिल्म का बजट 100 करोड रुपए से भी ज्यादा हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिए गए इस फिल्म के 100 करोड रुपए के बजट में ही सभी मुख्य कलाकारों की जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फीस 15 करोड रुपए दी गई है इसके अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना की फीस भी चार-चार करोड रुपए दी गई है।
Yodha Movie Release Date
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म योद्धा डायरेक्टर पुष्कर ओझा और सागर अंबर के द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि योद्धा फिल्म इसी साल आखिरी महीने में 15 दिसंबर को रिलीज होगी अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार और डायरेक्टर के अनुसार इस फिल्म का पोस्ट पहले ही रिलीज कर दिया गया है अब फैंस को इंतजार है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की दसों फिल्म योद्धा कब रिलीज होने वाली है यह फिल्म सिनेमाघर में कब तक रिलीज होगी इसकी जानकारी 15 दिसंबर रिलीज डेट डायरेक्टर के द्वारा दी गई है।
Yodha Movie Release Date
Siddharth Malhotra’s upcoming film Yodha will be released on 15 December 2023.
Yodha Movie Budget
The budget of Siddharth Malhotra’s upcoming film Yodha, made by director Pushkar Ojha, has been kept at Rs 100 crore, which also includes the fees of all the artists.
Yodha Movie Cast
Disha Patani and Raashi Khanna will be seen in lead roles with Siddharth Malhotra in Yodha movie.
Note: इस आर्टिकल में दी गई संपूर्ण जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और हमारी नॉलेज के आधार पर लिखी गई हैं, यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ कर कोई भी निर्णय या कार्य कर रहे है तो कृपया सबसे पहले संबंधित संस्था से जानकारी प्राप्त करें। अगर आप कोई भी कार्य करते है और उसमे आप सफल या असफल रहते हो तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। हमारी यह वेबसाइट आपसे कुछ भी गलत करने की सलाह नहीं देती।