Ganpat Movie: टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट फिल्म का टीजर 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है इसको लेकर टाइगर श्रॉफ ने अनाउंस कर दी है
Table of Contents
Ganpat Movie Teaser
टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत का अनाउंसमेंट किया है अनाउंसमेंट में टाइगर श्रॉफ ने कहा कि आओ मिलकर इस दुनिया को बदल दे वही टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज होने की डेट भी बताई है इसके लिए इन्होंने 27 सितंबर का गणपत टीचर बताया है।
टाइगर श्रॉफ ने गणपत फिल्म का अनाउंसमेंट करते समय पोस्ट में बिल्डिंग के टॉप पर खड़े होकर अनाउंसमेंट किया है और कहा कि आओ दुनिया को बदले, इस फिल्म का टीजर 27 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा कृपया इसका टीचर देखना ना भूले।
वही आपको बता दे कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखाई देंगे इन तीनों की जोड़ी द्वारा बनी फिल्म कभी भी फ्लॉप नहीं हो पाई वहीं आपको बता दी कि अगर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जी है तो यह फिल्म हिट होनी ही है।
Raghav Parineeti’s Wedding: राघव परिणीति की शादी, नाव से लेने आएंगे दुल्हन को
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म गणपत की डायरेक्टर विकास बहल है और यह फिल्म इस साल कि आखिर तक रिलीज कर दी जाएगी इसे लेकर भी टाइगर श्रॉफ और डायरेक्टर विकास बहन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है।
वही गणपत फिल्म के डायरेक्टर विकास पहले ने बताया कि यह फिल्म फ्यूचर वर्ल्ड पर आधारित है इस फिल्म के सीन अधिकतर एफएक्स सीन लिए जाएंगे और इस फिल्म में कई रियल एक्शन भी होंगे जिन्हें टाइगर श्रॉफ खुद करेंगे।
Ganpat Movie Release Date
गणपत मूवी की रिलीज डेट डायरेक्टर विकास महल द्वारा तय कर दी गई है और मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट फिल्म गणपत इसी साल दशहरे के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।
इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख की संभावना पहले बढ़ाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन फिल्म डायरेक्टर और फिल्म बनाने वाली टीम द्वारा इस फिल्म की तारीख दशहरे के मौके पर 20 अक्टूबर रखी गई है।
Ganpat Movie Cast
डायरेक्टर विकास पहल द्वारा बनाई जा रही अपकमिंग फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ करते समय और अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखाई देंगे इनके अलावा भी इस फिल्म में कई मुख्य कलाकार शामिल है।
गणपत फिल्मी टाइगर श्रॉफ करते समय और अमिताभ बच्चन के अलावा एली अवराम, सरवन अली पालिजो, रहमान, शरीक खान, फैजल मोहम्मद, इशिका मेहरा, जमील खान, अभिनय राज सिंह, शताफ फिगर, इव यास्मीन, तारा सुमनेर, आरश शाह, ब्राहिम अचब्बके, जियाद बाकरी हैं।
Jawan Box Office Collection: जवान मूवी ने की 1000 करोड़ की कमाई, शाहरुख खान ने दिया फैंस को तोहफा
इनके अलावा भी गणपत मूवी में मुख्य भूमिका कई कलाकारों ने निभाई है जिनमे एजी बगरिया, जेस liaudin, ली चार्ल्स, मानसी मुल्तानी, कैन ईडन, आदि चुघ, अरमान खेरा, हितेन पटेल, ईशा जस, फरहान बाकी, जस बिनाग, टैंक धमाला और रॉबर्ट क्रिश्चियन शामिल हैं।
Ganpat Movie Budget
डायरेक्टर विकास महल द्वारा बनाई जा रही टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट फिल्म गणपत को बनाने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 200 करोड रुपए का खर्च आ रहा है लेकिन इस फिल्म को बनाने के लिए टाइगर श्रॉफ ने ही केवल 50 करोड रुपए की फीस ली है।
इसके अलावा इस फिल्म में काम करने वाले बाकी कलाकारों ने भी काफी ज्यादा फीस ली है जिनमें अधिकतर टाइगर श्रॉफ अमिताभ बच्चन और कृति सेनन शामिल है।
Ganpat Movie Release Date
Tiger Shroff’s upcoming film Ganpat will be released on October 20.
Note: इस आर्टिकल में दी गई संपूर्ण जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और हमारी नॉलेज के आधार पर लिखी गई हैं, यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ कर कोई भी निर्णय या कार्य कर रहे है तो कृपया सबसे पहले संबंधित संस्था से जानकारी प्राप्त करें। अगर आप कोई भी कार्य करते है और उसमे आप सफल या असफल रहते हो तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। हमारी यह वेबसाइट आपसे कुछ भी गलत करने की सलाह नहीं देती।
- Animal Movie: रणवीर की एनिमल मूवी के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड, 100M लोगों ने देखा
- Lal Salaam Movie: रजनीकांत की धांसू फिल्म लाल सलाम जल्द होगी रिलीज, ट्रेलर जारी
- Animal Movie: रणबीर कपूर की एनिमल मूवी अब 2 दिन पहले होगी रिलीज
- Sam Bahadur: वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा, फिर चाहे हम रहे या ना रहें
- Tiger 3: सलमान खान की टाइगर 3 मूवी देखने से पहले ये फैक्ट जरूर पढ़ें
1 thought on “Ganpat Movie: टाइगर श्रॉफ ने अनाउंस की गणपत मूवी, 27 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर”