Welcome 3 मूवी पर भड़के नाना पाटेकर, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर के बीच हुआ घमासान

Welcome 3: वेलकम 3 मूवी में नाना पाटेकर कलाकार नहीं होने पर भड़क गई कहा उन्होंने मुझे बूढ़ा समझ लिया, लेकिन मैं अभी भी बहुत कुछ कर सकता हूं

Welcome 3 Vs Nana Patekar

Welcome 3: हाल ही में अक्षय कुमार के द्वारा अनाउंस की गई वेलकम सीरीज की Welcome 3 मूवी में अक्षय कुमार के अलावा 24 अन्य कलाकार हैं लेकिन इस फिल्म में नाना पाटेकर नहीं है इस मुद्दे को लेकर नाना पाटेकर ने कहा कि मुझे इन सभी लोगों ने बुढा समझ लिया है, लेकिन अभी भी मैं क्या कर सकता हूं इन लोगों को शायद नहीं पता।

अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म Welcome 3 में नाना पाटेकर का कोई भी किरदार नहीं होने के कारण नाना पाटेकर इस फिल्म में कम कर रहे सभी कलाकारों पर भड़क पड़े और कहां की इस फिल्म में कम कर रहे कलाकारों ने मुझे बूढ़ा समझ लिया है।

नाना पाटेकर नेशनल अवार्ड जीते हुए फिल्म बनाने वाली विवेक अग्निहोत्री की आने वाली लेटेस्ट फिल्म द वैक्सीन वॉर में दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और सेट पर पहुंचा नाना पाटेकर की मीडिया से भी बातचीत हुई।

थे वैक्सीन वार फिल्म के टीजर रिलीज के मौके पर नाना पाटेकर की मीडिया से बात हुई इस बातचीत में नाना पाटेकर ने 6 साल बाद इंडस्ट्री में आने और वैलकम 3 मूवी में न होने के मुद्दे पर बात की।

शायद उन्हें लगा मैं बूढ़ा हो गया हूं – नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विवेक अग्निहोत्री के अलावा मैं अब शायद सभी लोगों को बूढ़ा लगने लगा हूं। हो सकता है कि वह लोग मुझे बूढ़ा समझ कर मूवी में काम नहीं दे रहे हो, लेकिन यह सब आगे की बात है।

इसके अलावा नाना पाटेकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 6 साल बाद फिर से आने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह मेरी आखिरी फिल्म हो और इस फिल्म में मैंने अपनी तन मन से पूरा योगदान देते हुए काम किया है।

नाना पाटेकर की लेटेस्ट फिल्म द वैक्सीन वॉर इसी महीने सितंबर में आने वाली है। नाना पाटेकर की यह फिल्म भारतीय डॉक्टर के योगदान और उनके द्वारा किए गए मेहनत को दिखाया गया है।

इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है इसका ट्रेलर क्योंकि इस फिल्म में कॉविड के समय भारत पर जो मुसीबत आई और डॉक्टरों ने जो स्वदेशी वैक्सीन बनाकर भारत के लोगों तक पहुंचाई इस कहानी पर आधारित है।

इंडस्ट्री कभी मेरे करीब नहीं थी

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नई पार्टी करने कहा कि इंडस्ट्री कभी भी मेरी करीब नहीं थी और ना ही इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे ज्यादा समझ कुछ लोग जरूर है जो मुझे समझते हैं।

वहीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को उन्होंने अपने करीबी बताया और कहा कि इंडस्ट्री में विवेक अग्निहोत्री जी जैसे इंसान हो तो हर एक एक्टर को मौका मिल जाता है लेकिन कुछ लोग गलत है जिनके कारण अच्छे एक्टर भी आगे नहीं आ पा रहे हैं।

वही नाना पाटेकर ने इंडस्ट्री में काम करने वाले सभी लोगों को कहा कि अगर आप अच्छा काम कर रहे हैं तो आपको जरूर मौका मिलता है वह आप पर आधारित है कि आप उस काम को करें या ना करें।

Nama Patekar Net Worth

वहीं अगर हम बात करें कि नाना पाटेकर की नेटवर्थ कितनी है। या नाना पाटेकर की कुल संपत्ति कितनी है तो भारतीय मुद्रा में नाना पाटेकर की कुल संपत्ति 55 करोड रुपए के लगभग है।

नाना पाटेकर एक फेमस बॉलीवुड स्टार है और यह एक फिल्म करने के लिए करीब एक से 5 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं। नाना पाटेकर की अब तक कई फिल्में हिट हुई है।

What is Nana Patekar’s net worth?

Nana Patekar’s net worth is Rs 55 crores.

How many movies of Nana Patekar are there in total?

Nana Patekar has about 45 movies.

Which is the famous dialogue of Nana Patekar?

Nana Patekar’s famous dialogue “एक मच्छर साला आदमी को हिंजड़ा बना देता हैं”

Note: इस आर्टिकल में दी गई संपूर्ण जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और हमारी नॉलेज के आधार पर लिखी गई हैं, यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ कर कोई भी निर्णय या कार्य कर रहे है तो कृपया सबसे पहले संबंधित संस्था से जानकारी प्राप्त करें। अगर आप कोई भी कार्य करते है और उसमे आप सफल या असफल रहते हो तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। हमारी यह वेबसाइट आपसे कुछ भी गलत करने की सलाह नहीं देती।

FAQ:

  • nana patekar net worth
  • Nana Patekar
  • Indian actor and screenwriter
  • nana patekar age
  • nana patekar movies
  • nana patekar wife
  • nana patekar son
  • nana patekar new movie
  • nana patekar dialogue
  • nana patekar upcoming movie
  • nana patekar house
  • Welcome 3 full movie
  • Welcome 3 release date
  • Welcome 3 trailer
  • Welcome 3 cast

1 thought on “Welcome 3 मूवी पर भड़के नाना पाटेकर, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर के बीच हुआ घमासान”

Leave a Comment